दिल्ली आबकारी नीति (Excise Policy Case) में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के पीए बिभव कुमार (Bibhav Kumar) से गुरुवार को ED ने पूछताछ की. मिली जानकारी के मुताबिक बिभव कुमार ने जांच एजेंसी के के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया. ED ने धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल के PA को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था.
इसे भी पढ़ें: Sukesh Chandrashekhar: जेल 1.5 लाख की चप्पल और 80 हजार का जिंस पहनता है महाठग, छाप पड़ा तो फफक पड़ा
बता दें कि ईडी ने इस मामले में अभी तक दो आरोपपत्र दाखिल किए हैं. साथ ही कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में दिए गए आरोप पत्र में ईडी ने आरोप लगाया कि दिल्ली आबकारी नीति के तहत कथित तौर पर ली गयी 100 करोड़ रुपये की 'रिश्वत' का 'इस्तेमाल' अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP के 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में किया गया.