Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है.
इस मामले में 5 फरवरी को अब कोर्ट में सुनवाई होगी. हालांकि कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ संजय सिंह को संसद की समिति के पास व्यक्तिगत तौर पर जवाब दाखिल करने के लिए संसद भवन जाने की अनुमति दे दी है. हालांकि शर्त ये है कि संजय सिंह इस दौरान मीडिया या पार्टी कार्यकर्ता से बात नहीं करेंगे और उन्हें मोबाइल इस्तेमाल करने की भी इजाजत नहीं होगी