Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी के सामने तीसरी बार भी पेश नहीं होने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्त गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि ये ईडी को समन वापस लेने के लिए बोल रहे हैं.
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "...जो अरविंद केजरीवाल भारत की राजनीति में ये कहकर आए थे कि किसी पर आरोप लगे तो इस्तीफा दे दो... आपको तो ED के पास खुद जाकर खाता-बही दिखाकर साबित करना चाहिए कि आपने कोई भ्रष्टाचार या पाप नहीं किया। अरविंद केजरीवाल को लगता है कि खाता न बही, जो अरविंद केजरीवाल कहें वो ही सही। वे एक चिट्ठी लिखते हैं और ED को कहते हैं कि अपना समन वापस लो... भ्रष्टाचारी, पापी अरविंद केजरीवाल ED को कहते हैं कि अपना समन वापस लो..."
ED के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, नोटिस को बताया गैर-कानूनी