दिल्ली के शराब घोटाले मामले में अब ED ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक को समन भेजा है.एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने दुर्गेश पाठक को समन भेज आज ईडी ऑफिस तलब किया है. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, और अरविंद केजरीवाल के बाद अब दुर्गेश पाठक पर भी ईडी का शिकंजा कसता नजर आ रहा है.अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के साथ ही दुर्गेश पाठक का नाम भी शराब नीति घोटाला मामले में सामने आ रहा है. केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार से ईडी हेडक्वार्टर में पूछताछ चल रही है. अब ED ने दुर्गेश पाठक को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और दुर्गेश पाठक से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. अब ईडी ने दुर्गेश पाठक का मोबाइल जब्त कर लिया है. उनको समन भेज आज दोपहर 2 बजे ईडी ऑफिस में तलब किया गया है. बताया जा रहा है कि सितंबर 2022 में जब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने विजय नायर के यहां छापा मारा था तब उनके साथ दुर्गेश पाठक भी मौजूद थे.