Delhi loot: राजधानी दिल्ली में एक शख्स से लाखों की लूट करनेवाले एक CISF कॉन्स्टेबल और 3 फर्जी पुलिसकर्मियों में से 3 को गिरफ्तार (Arrested) किया.
ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas: 'श्री राम पर टिप्पणी करने वाला ना सनातनी और ना समाजवादी', SP नेता ने मौर्य पर बोला हमला
बीते 6 फरवरी को नॉर्थ दिल्ली (North Delhi) के सब्जी मंडी इलाके में खाकी वर्दी पहनकर 4 लोगों ने एक शख्स पहले पूछताछ के बहाने से कार में बैठाया और फिर काफी दूर ले जाकर लाखों रुपए लूट लिए. जिसके बाद पीड़ित की निशानदेही पर CCTV खंगाले गए और मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई, जिसमें आरोपी कॉन्सटेबल भी शामिल है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी CISF ने ही लूट के लिए खाकी वर्दी और वायरलेस सेट का इंतजाम किया था.