दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल गिरने से बड़ा हादसा हो गया. शनिवार को हुए इस हादसे में आठ से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास ये हादसा हुआ. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. वहीं कुछ अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. चश्मदीदों ने बताया कि पंडाल गिरने से बड़ा शोर सुनाई दिया और वो भागकर दबे हुए लोगों की मदद करने पहुंचे और पुलिस को सूचित किया.
हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों में गुस्सा है और वो प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं. वहीं कुछ परिजनों ने घटनास्थल पर नारेबाजी की और उचित न्याय मांगा.