देश की राजधानी दिल्ली के Kashmiri Gate के पास बड़ा हादसा हुआ है. यहां Nicholson Road पर निर्माणाधीन इमारत के गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में कई लोग दबे हुए हैं. अभी तक 8 लोगों को निकाला गया है. मौके पर एक दर्जन से ज्यादा Ambulance, कई PCR व Fire Department की गाडियां भी पहुंच गई हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि Nicholson Road पर निर्माणाधीन भवन 1724/25 ढहा है. खबर मिलते ही, आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें| Shashi Tharoor ने की PM की तारीफ, बोले- डायनैमिक शख्सियत वाले हैं मोदी