Delhi Paschim Vihar Incident: राजधानी दिल्ली (Delhi) के पश्चिम विहार (Paschim Vihar) इलाके में एक शख्स की दबंगई सामने आई है. यहां एक पालतू कुत्ते के भौंकने (dog barked) से नाराज़ एक शख्स ने अपने ही पड़ोसी पर लोहे के रॉड (iron rod) से हमला कर दिया. उसने न सिर्फ कुत्ते (hit the dog) को मारा, बल्कि उसे बचाने आए परिवार को तीन लोगों को भी मार-मारकर अधमरा कर दिया. इस वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
दराअसल ये मामला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके का है. यहां रक्षित नाम का युवक अपने परिवार के साथ रहता है. उनके पड़ोस की गली में रहने वाला एक शख्स धर्मवीर दहिया रविवार सुबह उनके घर के सामने से जा रहा था. इस दौरान उनका पालतू कुत्ता घर के गेट पर बैठा हुआ था. कुत्ते ने धर्मवीर और उनके पीछे जा रहे कुछ गली के कुत्तों पर भौंका, जिससे धर्मवीर काफी नाराज हो गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के कुल्लू में बड़ा बस हादसा, स्कूली बच्चों समेत 16 पैसेंजर्स की मौत
रक्षित का आरोप है कि धर्मवीर ने नाराज़ होकर एक ईंट उनके कुत्ते को मारी जो उसको नहीं लगी. जिसके बाद वो घर चला गया और एक लोहे का रॉड लेकर वापस आया, जिसके बाद उसने सबसे पहले कुत्ते के सिर में लोहे का रॉड मारा, और फिर उसने कुत्ते को बचाने आए मालिक, उनकी पत्नी और बेटी पर भी हमला कर दिया. जिससे वो मौके पर गिर गए. मामला ज्यादा बढ़ने पर आस- पास के लोग घरों से बाहर निकले और उसे पकड़कर दूर ले गए. वहीं पीड़ित परिवार ने पश्चिम विहार थाने में अपनी शिकायत दे दी है. हालांकि एफआईआर होना अभी बाकी है. फिलहाल यह मामला साेशल मीडिया पर वायरल है.