Death in Gym: युवाओं में फिटनेस के लिए जिम जाने का क्रेज हमेशा रहता है, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली से जो खबर सामने आई है. वो सभी को झकझोर रही है, दरअसल यहां जिम करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक युवक ट्रेड मिल पर चढ़ा था, उसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
घटना दिल्ली के केएन काटजू मार्ग इलाके की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम सक्षम दिव्य ज्योति है, जिसकी उम्र 24 साल थी और वो अपार्टमेंट सेक्टर-19 रोहिणी में रहता था और गुरुग्राम स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता था.
यहां भी क्लिक करें: Noida News: नोएडा में एक युवक जुए में हारा स्कूटी और आईफोन! थाने में लूटपाट की झूठी शिकायत दर्ज कराई
पुलिस ने मामले में जिम संचालक अनुभव दुग्गल के खिलाफ लापरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी. पुलिस के मुताबिक, फुटेज में नजर आ रहा है कि सक्षम नाम का युवक वर्कआउट करने के बाद जैसे ही ट्रेडमिल पर बैठता है, उसे करंट लग जाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है.
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच के बाद एफएसएल (FSL) की टीम ने पुलिस को बताया कि ट्रेडमिल के मेटल पार्ट में करंट आ रहा था. पुलिस ने चश्मदीद के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी, वहीं युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की बात सामने आई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.