दिल्ली (Delhi) वालों को फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं देना होगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने गुरुवार को कोरोना प्रतिबंधो की समीक्षा को लेकर की बैठक में ये फैसला लिया. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) केसों में कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इससे पहले 26 फरवरी को डीडीएमए की बैठक में फैसला लिया गया था कि निजी गाड़ी में मास्क न लगाने पर जुर्माना नहीं देना होगा.
सार्वजनिक स्थलों पर बगैर मास्क पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि 2000 रुपये से घटाकर 500 कर दी गई थी. . दिल्ली में अगर कोरोना के मामलों पर नजर डालें तो राजधानी में कोविड- 19 के 113 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है.