Delhi Mayor Election: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव शुक्रवार को नहीं होगा. दरअसल पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई है जिसको देखते हुए चुनाव को टाला गया है क्योंकि चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी का होना आवश्यक है. इससे पहले 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए वोटिंग होनी थी
इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी और केन्द्र पर आरोप लगाते हुए कहा 'चुनाव को संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी की जो फाइल चुने हुए मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय के बाद उपराज्यपाल (एलजी) के पास जानी थी, वो फाइल चोरी छिपे एलजी के पास भेज दी गई और एलजी केरल में मौजूद हैं। तय प्रक्रिया तो ये है कि आउटगोइंग मेयर ही पीठासीन अधिकारी बनेगा, लंबे समय से यही नियम और प्रक्रिया का पालन हो रहा था। लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा के एलजी इस परंपरा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं'