Delhi News: राजधानी दिल्ली में शराब (Liquor) के शौकीनों के लिए अच्छी खबर नहीं है. दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD election) के कारण शुक्रवार से रविवार तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. यह दुकानें 2, 3 और 4 दिसंबर के अलावा मतणना (counting) के दिन 7 दिसंबर को भी बंद रहेंगी. यानी दिल्ली में शराब की बिक्री नहीं होगी. अधिकारियों ने कहा कि शराब की दुकान, रेस्तरां, होटल और बार में भी इन दिनों शराब नहीं परोस सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi MCD Election: दिल्ली में रोड शो कर रहे थे केजरीवाल, चोरों ने 20 नेताओं के फोन कर लिए चोरी !
दिल्ली के आबकारी विभाग (Excise Department) ने एमसीडी चुनाव के चलते यह ऐलान किया है. एमसीडी चुनाव में शराब बांटे जाने की आशंका के चलते ऐसा किया गया है. बता दें राजधानी दिल्ली में नगर निगम के 250 वार्डों के लिए रविवार को मतदान होना है, जिसकी मतगणना 7 दिसंबर को होगी.
यह भी पढ़ें: Mumbai News: कोरियाई यूट्यूबर से सरेआम छेड़छाड़, 2 आरोपी गिरफ्तार