दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Delhi municipal Corporation) न होने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चली है, तो वहीं दूसरी ओर पूर्वी दिल्ली से राजधानी में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के एक पार्षद ( Aam Aadmi Party councilor) का अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. वीडियो में AAP पार्षद हसीब उल हसन (Haseeb-ul-Hasan) नाले में कूदकर सफाई करने लगे.
इसके बाद जब वह बाहर आए तो उन्हें दूध से नहलाया भी गया. मामला, पूर्वी दिल्ली की गांधी नगर विधानसभा में वार्ड 25E का है. हसन AAP से नामित पार्षद हैं. बताया जा रहा है कि यहां के नाले को लेकर हसन ने कई बार शिकायत की लेकिन कार्रवाई न होते देख आखिर में वह खुद ही नाले में उतर गए.
हसन, वीडियो में कमर तक पानी में डूबे दिखे और सफाई करते नजर आए. लोगों ने उनकी हौसला अफजाई की और समर्थकों ने बाहर निकलने पर दूध से उन्हें स्नान कराया.
पढ़ें- MCD Elections 2022: दिल्ली में एक होंगे तीनों MCD, 25 मार्च को आ सकता है संशोधन प्रस्ताव!