दिल्ली नगर निगम में शुक्रवार को भी स्थायी समिति के लिए चुनाव नहीं हो सका. चुनाव से पहले सदन में दिन भर हंगामा हुआ. इसके बाद पार्षदों के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान महिला पार्षद भी एक-दूसरे से भिड़ गईे. हंगामा इतना बढ़ा की दिल्ली की नई मेयर को थाने पहुंचकर खुद इसकी शिकायत पुलिस से करनी पड़ी.
मेयर शैली ने अपने लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. आपको बता दें कि सदन को 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और 27 फरवरी को फिर से स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव हो सकते हैं.