Delhi-Meerut Expressway: गुरुवार को दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ़्तार यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट ( bus lost control and overturned after hitting the divider.) गई. इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो (cctv video) भी सामने आया हैं. हादसे में करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है वहीं कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीच सड़क पर बस ड्राइवर की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिससे वह बेहोश हो गया. इसी बीच हाइवे पर बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए गहराई में जा गिरी.
घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. जब यूपी परिवहन की मेरठ डिपो मेरठ से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंचने पर बस ड्राइवर की तबियत बिगड़ने लगी जिससे वो बेहोश हो गया और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.