Delhi Metro: दिल्ली में मेट्रो स्टेशन में ट्रेन के सामने कूद कर जान देनेवाले एक शख्स का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो 27 जनवरी शाम करीब 7 बजे का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि समयपुर बादली की ओर जानेवाली येलो लाइन पर जैसे ही ट्रेन आने वाली थी एक शख्स ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. लोगों की भीड़ उसे देखती रह गई. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
पुलिस ने रविवार को बताया कि 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने दिल्ली के आईएनए मेट्रो स्टेशन पर चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.
उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब सात बजे हुई और मृतक की पहचान अजितेश सिंह के रूप में हुई।
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सिंह को प्लेटफॉर्म नंबर दो से समयपुर बादली जाने वाली ट्रेन के सामने कूदते हुए दिखाया गया है।
घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल मिलने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "मृतक सिंह की पहचान एक कॉल के जरिए हुई, जो उसके मोबाइल फोन पर आई थी।"
अधिकारी ने कहा, "शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया गया है। उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।"
घटना की सूचना शनिवार शाम 7:04 बजे आईएनए स्टेशन पर दी गई. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसकी वजह से मेट्रो सेवाएं करीब 15 से 20 मिनट तक प्रभावित रहीं
Nitish Kumar: PM मोदी ने सीएम नीतीश को दी बधाई, बोले- ये टीम मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी