New Year Celebratio: नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर 2023 को भीड़भाड़ को कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने एडवाजरी जारी की है. डीएमआरसी (DMRC) के मुताबिक 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9:00 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 30 दिसंबर की ब्रेकिंग न्यूज़
इस दौरान डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे टाइमिंग में बदलाव के मुताबिक अपनी यात्रा करें. इस दौरान दिल्ली मेट्रो की ओर से जानकारी दी गई है कि बाकी मेट्रो नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी.