Lok Sabha Elections: दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के लिए मेट्रो ने भी कमर कस ली है. DMRC ने फैसला लिया है कि 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दिन, सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो की ट्रेन सेवाएं सुबह 04 बजे से शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ उठा सकें. हालांकि सुबह 06 बजे तक सभी लाइनों पर ट्रेनें 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. यानी एक ट्रेन अगर चार बजे आएगी तो दूसरी 4.30 और तीसरी 5 बजे आएगी. हालांकि सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी.
ये भी पढ़ें: Bomb Threat: दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में बम की धमकी, इसी ब्लॉक में है गृह, वित्त मंत्रालय का ऑफिस