Delhi Metro: राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार को एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन (Metro Train) के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. ये घटना मयूर विहार (Mayur Vihar) फेज-1 मेट्रो स्टेशन की है. यहां गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के एक पूर्व सीनियर मैनेजर अजय लक्ष्मण पाखले प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन के आगे कूद गए.
डॉक्टर्स ने बताया मृत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यक्ति को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. उधर, पुलिस ने जानकारी दी है कि जांच के दौरान पाया गया कि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था.