दिवाली त्यौहार को लेकर दिल्ली मेट्रो ने नया अपडेट जारी किया है. दिवाली के दिन यानी रविवार को दिल्ली मेट्रो का एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सुबह 4:45 बजे से शुरू हो जाएगा जबकि दूसरी लाइनों पर सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा रात 11 बजे के बजाए रात 10 बजे तक टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम ट्रेन गुजरेगी. दिल्ली मेट्रो ने इसकी जानकारी दी है. ऐसे में किसी भी टर्मिनल स्टेशन पर 10 बजकर 5 मिनट पर भी मेट्रो ट्रेन नहीं मिलेगी. लिहाजा सभी यात्री रात में 10 बजे के हिसाब से ही मेट्रो ट्रेन पकड़ सकते हैं.12 नवंबर को सिर्फ सामान्य टर्मिनल स्टेशनों पर ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी रात को अंतिम ट्रेन 11 के बजाय 10 बजे ही उपलब्ध होगी