Delhi Metro Services on Holi 2023: होली (Holi 2023) के दिन दिल्ली मेट्रो की सर्विस (Delhi Metro Services) से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. 2023 में होली का त्योहार 8 मार्च 2023, बुधवार के दिन है. रंगों की होली इसी दिन है. इस दिन दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो की सेवाएं बंद रहेंगी. ये नियम मेट्रो की सभी सर्विसेज पर लागू रहेगा.
रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी दोपहर 2:30 बजे के बाद ही चालू होंगी. मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी इसी नियम के हिसाब से चलेंगी.
ये भी देखें- Varanasi Metro: यूपी में अब पानी पर चलेगी मेट्रो, जानिए UPMRC का बड़ा प्लान