Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो ने शनिवार को अपनी 20वीं वर्षगांठ (Delhi Metro 20th Anniversary) मनाई है. लेकिन रविवार को उक्त हड़कम्प मच गया. जब दिल्ली के जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर एक संदिग्ध ड्रोन (Suspicious Drone) मिला. जिसके बाद सुरक्षा कारणों हवाला देते हुए जसोला विहार शाहीन बाग (Jasola Vihar Shaheen Bagh) से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवाओं को रोक दिया गया था.
Tunisha Death Case update: तुनिशा मौत मामले में 'लव जिहाद' का कोई एंगल नहीं, ब्रेकअप सुसाइड की वजह
दरअसल, ये ड्रोन मेडिकल सप्लाई (Medical Supplie drone) लेकर जा रहा था. जांच में पता चला कि ये मेडिसिन नोएडा के एक कंपनी की है जो अलग-अलग अस्पताल, लैब में मेडिसिन सप्लाई करते हैं. ये ड्रोन मेट्रो ट्रैक पर कैसे गिरा इसके हर पहलुओं की जांच की जा रही है.
Pankaj Tripathi ने शेयर किया 'Main Atal Hoon' का फर्स्ट लुक, इस खास दिन पर रिलीज होगी फिल्म