Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की ऑपरेटिंग स्पीड बुधवार से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि येलो लाइन, ब्लू लाइन और रेड लाइन आदि जैसे कॉरिडोर पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन की ऐवरेज स्पीड 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा है.
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन की स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है, बुधवार से इसे बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया जाएगा. ऐसा अडवांस टेक्नोलॉजी के जरिए किया जाएगा.
मेट्रो ट्रेन की स्पीड बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना है और यह उस प्रोजेक्ट की शुरुआत है.
अभी नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा में लगभग 25 मिनट लगते हैं. स्पीड बढ़ने के बाद यात्रा का समय तीन-चार मिनट कम हो जाएगा.
ये भी देखें- Varanasi Metro: यूपी में अब पानी पर चलेगी मेट्रो, जानिए UPMRC का बड़ा प्लान