Delhi Metro में एक बार फिर एक लड़की के साथ गंदी हरकत का मामला सामने आया है. दरअसल, ऋषिका गुप्ता (Rishika Gupta) नाम की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दिल्ली मेट्रो में उनके साथ हुई एक दुखद घटना को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली मेट्रो के अंदर एक शख्स ने उनके कपड़ों पर गुटखा, तंबाकू थूक दिया. ऋषिका ने अपनी जींस की एक फोटो शेयर की जिसपर शख्स ने तंबाकू थूका हुआ था. उन्होंने कहा- सबसे बुरी बात ये है कि उस लड़के को अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं था.
सोशल मीडिया पर छलका लड़की का दर्द
अपनी एक्स पोस्ट में, ऋषिका गुप्ता ने बताया कि कैसे एस्केलेटर पर उनके पीछे चल रहे एक आदमी ने उन पर तंबाकू थूक दिया, जिससे वो हैरान रह गईं. ऋषिका ने कहा- उसने ऐसा क्यों किया ये मेरी समझ से परे है . ऋषिका ने शख्स की तस्वीर भी शेयर की और इस तरह के व्यवहार को लेकर जागरूकता बढ़ाने की मांग की. उन्होंने उम्मीद जताई कि किसी अन्य महिला को इस तरह की पीड़ा नहीं झेलनी पड़ेगी.
वायरल हुआ लड़की का पोस्ट
ऋषिका गुप्ता की पोस्ट को 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया, जिसमें कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया. कुछ लोगों ने कहा दिल्ली मेट्रो तंबाकू मुक्त क्षेत्र है और इस शर्मनाक कृत्य के लिए उस व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए था.
ये भी पढ़ें: Ram Navami पर जहां हिंसा हुई वहां नहीं होंगे चुनाव, High Court का बड़ा फैसला