Delhi milk: दिल्ली में शनिवार को दूध की किल्लत का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. दरअसल दिल्ली दुग्ध योजना (डीएमएस) शनिवार से दूध की आपूर्ति नहीं कर पा रही है क्योंकि दूध में कास्टिक सोडा मिलने के बाद भारतीय खाद्य संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण ने इसकी लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी है.
आपको बता दें कि दो महीने पहले पूर्वी दिल्ली के डीएमएस शादीपुर प्लांट का भारतीय खाद्य संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण की क्षेत्रीय इकाई ने औचक निरीक्षण किया था और सैंपल की जांच की गई जिसमें पाया गया कि दूध में कास्टिक सोड़ा मिलाया गया है.
इसके बाद इस प्लांट से सप्लाई की जानेवाली 400 बूथों और करीब 800 दुकानों पर दूध की सप्लाई रोक दी गयी. डीएमएस ने इस गड़बड़ी को मानते हुए आधा लीटर के सबी पैकेट वापस लेने का आदेश दिया था. इस बीच सभी दुकानदारों और बूथ मालिकों को कहा गया है कि वो आधे लीटर के सभी पैकेट वापस भेज दें. घटना के बाद दिल्ली दुग्ध योजना का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
Mumbai News: मुंबई एनसीबी ने जब्त की 135 करोड़ रुपये की ड्रग्स, तीन विदेशी नागरिकों समेत 9 गिरफ्तार