भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने बुधवार को दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के मोहम्मदपुर गांव (Mohammadpur Village) का नाम बदलकर माधवपुरम (Madhavpuram) कर दिया. दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने पार्टी के नेताओं के साथ मोहम्मदपुर गांव के प्रवेश द्वार पर माधवपुरम में आपका स्वागत है.. लिखा हुआ एक बोर्ड लगाया. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी ट्वीट की.
गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा, "माधवपुरम गांव के नामकरण का प्रस्ताव निगम में पास होने के बाद आज गांव के नामकरण की प्रक्रिया को पूरा किया. अब से यह गांव मोहम्मदपुर की जगह "माधवपुरम" नाम से जाना जाएगा. आजादी के 75 वर्ष बाद भी गुलामी का कोई प्रतीक, चिन्ह हमारा हिस्सा हो, ये कोई भी दिल्लीवासी नही चाहता."
ये भी पढ़ें-PM Modi की विपक्षी मुख्यमंत्रियों से गुजारिश, Petrol-Diesel पर वैट कम करके लोगों को राहत दें
नाम बदलने को लेकर आप का कहना है कि दिल्ली (Delhi) में ऐसे सभी मामलों के लिए एक 'राज्य नामकरण प्राधिकरण' है. अगर उसे ऐसा कोई प्रस्ताव मिलता है, तो वह उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए उनकी समीक्षा करेगा और फैसला लेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रस्ताव पिछले साल दिसंबर में दिल्ली सरकार को भेजा गया था.
हालांकि, सरकार ने ''पिछले छह महीने'' से इसपर कोई फैसला नहीं लिया. दिल्ली बीजेपी ने पिछले हफ्ते यह भी कहा था कि पार्टी केजरीवाल सरकार को एक प्रस्ताव भेजकर मांग करेगी कि शहर के 40 गांवों के नाम बदले जाएं. इन 40 गांवों में हुमायूंपुर, यूसुफ सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सैदुल अजब, फतेहपुर बेरी, हौज खास और शेख सराय शामिल हैं.