Delhi Mundka Fire: मुंडका अग्निकांड मामले में दिल्ली पुलिस (police) ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लकड़ा (Manish Lakra arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. अग्निकांड के बाद से ही वो फरार चल रहा था. मनीष इसी इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर रह रहा था. खबर है कि आग लगने के दौरान मनीष अपने परिवार के साथ बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर था और क्रेन की मदद से परिवार समेत नीचे आ गया था.
पुलिस ने मालिकाना हक रखने वाले मनीष लकड़ा, उसकी मां और पत्नी के अलावा किराए पर प्रॉपर्टी लेने वाले दोनों भाइयों हरीश और वरुण गोयल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस ने मुंडका अग्निकांड में फैक्ट्री मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल (Varun and Harish Goyal) को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. मनीष लकड़ा की तलाशी चल रही थी.
यह भी पढ़ें: Mundka Fire: CM केजरीवाल ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा
बता दें पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित इमारत में 13 मई को भीषण आग लग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे. पुलिस की FIR में कहा गया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर एक मीटिंग चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शिरकत कर रहे थे कि तभी भीषण आग लग गई और लोग इसमें फंस गए. बिल्डिंग में कोई इमरजेंसी एग्जिट गेट भी नहीं था.