Delhi Mundka Fire: दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Fire) के पास शुक्रवार शाम लगी आग में कंपनी मालिक वरुण और हरीश गोयल (Varun and Harish Goyal) के पिता अमरनाथ गोयल (Amarnath Goyal) की भी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस वक़्त मोटिवेशनल स्पीच चल रही थी. इस कार्यक्रम के चलते ही यहां पर ज्यादा लोग मौजूद थे. बुजुर्ग अमरनाथ गोयल वहां मौजूद थे. वह आग में फंसे गए और निकल नहीं पाए. आग में दूसरे लोगों की तरह काफी ज्यादा झुलस गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.
दूसरी तरफ कंपनी चलाने वाले मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने दोनों को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बिल्डिंग मालिक मनीष लाकड़ा अभी भी फरार चल रहा है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक कमर्शियल बिल्डिंग में शुक्रवार शाम लगी आग से अबतक 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग झुलस गए हैं. जबकि 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं. NDRF के मुताबिक, अभी तक के सर्च ऑपेरशन में कई जगह बॉडी पार्ट्स मिले हैं. मरने वालों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: काले हिरण के शिकारियों से मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी शहीद, सीएम ने की हाइलेवल मीटिंग