Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) ने मुंडका इमारत अग्निकांड (Mundka fire) की मजिस्ट्रेट (magisterial inquiry) से जांच कराने की मंजूरी दे दी है. यह जांच 6 सप्ताह में पूरी होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया था और मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा की थी. जिलाधिकारी संबंधित विभागों और एजेंसियों की ओर से हुई चूक की जांच करेंगे और घटना के लिए जिम्मेदार रहे अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफारिश करेंगे. अधिकारी भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के उपायों पर भी सुझाव देंगे.
बता दें दिल्ली के मुंडका इलाके में 13 मई को चार मंजिला एक इमारत में आग लग गई थी. इस अग्निकांड में 27 लोगों (27 killed) की मौत हुई है और घटना के बाद 19 लोग अब भी लापता हैं. पुलिस की FIR में कहा गया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर एक मीटिंग चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शिरकत कर रहे थे कि तभी भीषण आग लग गई और लोग इसमें फंस गए. बिल्डिंग में कोई इमरजेंसी एग्जिट गेट भी नहीं था.
यह भी पढ़ें: Delhi Mundka Fire: बिल्डिंग का मालिक मनीष लकड़ा गिरफ्तार, हादसे में 27 लोगों की गई थी जान
वहीं इस मामले में बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार किया गया है और उसे दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. खबर है कि आग लगने के दौरान मनीष अपने परिवार के साथ बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर था और क्रेन की मदद से परिवार समेत नीचे आ गया था. अग्निकांड में फैक्ट्री मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.