Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी में नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या के मामले में अरोपी साहिल के साथ अब पुलिस कुछ चुनिंदा किरदारों से से भी पूछताछ करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब-तक की जांच में दिल्ली मर्डर केस की जांच 6 किरदारों के इर्द-गिर्द घूम रही है. जिसमें साक्षी का कथित पूर्व प्रेमी और आरोपी साहिल का दोस्त भी शामिल है. आईए एक-एक कर इन 6 किरदारों के बारे में बताते हैं.
पहला किरदार
सबसे पहला किरदार खुद आरोपी साहिल है. जिसने साक्षी की बेरहमी से हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया. साहिल फिलहाल दिल्ली पुलिस के पास दो दिनों की रिमांड पर है.
दूसरा किरदार
इस कड़ी में दूसरा किरदार नाबालिग लड़की का एक्स बॉयफ्रेंड प्रवीण है. नाबालिग लड़की ने प्रवीण का नाम अपने हाथ पर टैटू करवाया था.
तीसरा किरदार
साक्षी की दोस्त नीतू भी इस कड़ी में अहम किरदार मानी जा रही है. नीतू नाबालिग लड़की की दोस्त है. पिछले कुछ दिनों से साक्षी अपनी दोस्त नीतू के साथ ही शाहबाद डेरी इलाके में उसके घर पर रह रही थी. नीतू का पति फिलहाल एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद है.
चौथा किरदार
साक्षी की एक और दोस्त आरती का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. आरती वो शख्स है जिससे मौत से पहले साक्षी मोहल्ले के बाजार में आखिरी बार मिली थी.
पांचवां किरदार
आरोपी साहिल का दोस्त आकाश पर भी पुलिस की नजर है. साक्षी के कत्ल से ठीक पहले आकाश शाहबाद डेरी इलाके में मौका-ए-वारदात पर साहिल के साथ खड़ा दिखाई दिया था.
छठा किरदार
नाबालिग लड़की के एक और दोस्त झबरू को भी पुलिस इस कहानी में अहम किरदार के तौर पर देख रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहबाद डेरी में जेजे कालोनी का रहने वाला झबरू की साक्षी से दोस्ती थी.