श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) मर्डर केस में नए खुलासे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा की हत्या के कुछ दिन बाद ही आफताब (Aaftab Amin Poonawala) कथित तौर पर दूसरी महिला को अपने महरौली वाले फ्लैट (Flat) पर लाया था जो एक मनोवैज्ञानिक थी. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) को बताया कि हत्या के तीन महीने तक आफताब ने श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स को घर में रखा था और वो नॉर्मल लाइफ जीने का दिखावा करने लगा ताकि किसी को उस पर शक ना हो. इतना ही नहीं इस दौरान वो किसी दूसरी लड़की को भी डेट कर रहा था और उसी घर पर उसके साथ इश्क फरमा रहा था. इसी कड़ी में आफताब ने श्रद्धा के इंस्टाग्राम से उसके दोस्तों को भी मैसेज किए और उसके क्रेडिट कार्ड का बिल भी पे किया ताकि कंपनियां उसके मुंबई पते पर कॉन्टैक्ट की कोशिश ना कर सकें.
ख़बरों की मानें तो रिलेनशिप के दौरान श्रद्धा और आफताब को एक-दूसरे पर धोखा देने और झूठ बोलने का भी शक था. शक को दूर करने के लिए ही दोनों एक दूसरे से GPS लोकेशन और आसपास की फोटो भी मंगाया करते थे. दोनों में हो रहे मनमुटाव के चलते ही दोनों अप्रैल में मुंबई से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ट्रिप पर भी गए. ट्रिप से लौटने के तीन दिन बाद ही 15 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी. पुलिस को शक है कि लड़ाई के दौरान श्रद्धा चिल्लाई होगी और उसी दौरान उसे चुप कराने के लिए आफताब ने उसका गला दबाया जिससे उसकी मौत हो गई.