Delhi Murder: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. शुरूआती पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के मुताबिक 16 साल की साक्षी को 16 बार चाकू मारा गया था. उसे शरीर पर 16 जख्म मिले हैं, जबकि सिर पर पत्थर से हमला करने के कारण उसकी खोपड़ी फट गई थी. हालांकि पुलिस अभी डीटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
बता दें कि लड़की की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे सोमवार दोपहर 3 बजे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है.