दिल्ली के पांडवनगर में हुई सनसनीखेज हत्या ने में रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे हुए है. 30 मई को हुई हत्या का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने बताया कि मां-बेटे ने मृतक अंजन दास की हत्या कर उसके शव के 10 टुकड़े कर फ्रीज में रखे थे. 5 जून को मौका पाकर उन्होंने दास के टुकड़े को खाली मैदान में फेंक दिया. दोनों ने पूछताछ में बताया कि दास की उसकी सौतेली बेटी और सौतेले बेटे की पत्नी पर बुरी नजर थी. इसलिए उन्होंने मिलकर उसे मार डाला. महिला पूनम ने बताया कि मेरे बेटे ने उसे चाकू मारा.
पुलिस ने ये भी बताया कि उसके शव के टुकड़े रखने के लिए इस्तेमाल किए गए फ्रिज को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में IPC की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत छिपाने तथा झूठी सूचना देने) के तहत पांडव नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. डीसीपी क्राइम अमित गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अंजन दास बिहार का रहने वाला था और उसकी वहां पहले ही शादी हो रखी थी. अंजन हत्याकांड की आरोपी पूनम से अंजन साल 2011 में मिला था. 2017 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन पूनम की बहू और बेटी पर बुरी नजर के कारण अंजन को मारने का प्लान बनाया गया.