Delhi Murder: पैसे नहीं दिए तो नाबालिग ने अपनी 84 साल की दादी की गला रेतकर हत्या कर दी और वीडियो कॉल पर अपने दोस्तों को लाश दिखाने लगा. रौंगटे खड़े कर देने वाला ये मामला सामने आया है देश की राजधानी दिल्ली से.
राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में 84 साल की बुजुर्ग महिला की उसके नाबालिग पोते ने सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद नाबालिग ने अपने दोस्तों को वीडियो कॉल कर लाश दिखाई. दरअसल, नाबालिग ने दादी से पैसे मांगे थे. जब दादी ने मना कर दिया तो उसने हत्या कर दादी के घर से रुपए लूट लिए थे. इस मामले में नाबालिग के 4 दोस्त भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें| UP Meat Ban: यूपी में मांस बिक्री पर यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, सीएम योगी ने दिया निर्देश
पुलिस ने बताया कि ये घटना 8 जुलाई की है और CCTV के आधार पर आरोपी पोते की पहचान की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दोस्तों से लिया 1.5 लाख का उधार चुकाने के लिए दादी को मार डाला. फिलहाल आगे की जांच जारी है.