Heavy rain in Delhi-NCR: दिल्ली NCR में सोमवार का दिन राहत की फुहारें लेकर आया. तड़के हुई झमाझम बारिश और ठंडी हवाओं (Rainfall In Delhi-NCR) से लोगों को लू की तपिश (heat wave) से बड़ी राहत मिली. बीते दो दिनों से दिल्ली में आंधी (storm) चल रही थी लेकिन गर्मी के टॉर्चर पर ब्रेक सोमवार को लगा और पारे में भी गिरावट दर्ज की गई.
तेज हवाओं के चलते जगह-जगह पेड़ टूटे और यातायात (traffic) बाधित हुआ. खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) पर उड़ानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली NCR में मॉनसून पूर्व बारिश में तेजी आ सकती है और ये स्थिति अगले दो-तीन दिन तक जारी रह सकती है.
यह भी पढ़ें: Bihar Rain : आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, फसलों को हुआ काफी नुकसान
मौसम विभाग के मुताबिक 26 मई तक दिल्ली NCR में पारा 40 डिग्री से कम रहने की संभावना जताई गई है लेकिन 28 मई से फिर गर्मी बढ़ने की आशंका है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली समेत उत्तर भारत में गरज के साथ बूंदाबादी का अनुमान है. India Meteorological Department (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के कई इलाकों में भी तेज आंधी के साथ बारिश जारी रहेगी. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट में अगले 24 घंटों के दौरान केरल, बिहार के पूर्वी हिस्सों, सिक्किम और पश्चिमी असम के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Bihar: पटना समेत बिहार के कई जिलों में आंधी-पानी से भारी तबाही, 27 लोगों की मौत
Monsoon in India: अबकी बार राहत की फुहारें...! 10 दिन पहले दस्तक देगा मानसून