दिल्ली-NCR के स्कूलों में हाथ-पैर और मुंह की बीमारी (hand, foot and mouth disease) का खतरा दिन ब दिन बढ़ता जा रही है. ये नई बीमारी तेजी से मासूम बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. आलम ये है कि इस बीमारी के चलते बच्चे ऑनलाइन क्लास लेने को मजबूर हैं. हालांकि स्कूल प्रशासन की ओर से इस बाबत एडवाइजरी (Guidelines) जारी कर दिए गए हैं.
कॉक्ससैकी वायरस के कारण बीमार पड़ रहें बच्चे
राजधानी में एक ओर जहां कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बच्चो में वायरल इन्फेक्शन (Viral Infection) का खतरा भी तेजी से सामने आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक वायरल इन्फेक्शन से सम्बंधित मामले जूनियर क्लास के बच्चो में अधिक देखने को मिल रहें हैं. स्कूलों की ओर से जारी एडवाइजरी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया है कि बीते दिनों 5 साल से कम उम्र के बच्चो में हाथ, पैर और मुंह से सम्बंधित बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. संक्रमित बच्चो में बुखार, गले में खराश, मुँह, हाथ या पैर में छाले पड़ना और भूख न लगने जैसे लक्षण दिखाई दे रहें हैं.
स्कूलों ने जारी की गाइडलाइंस
ये सामान्य लेकिन तेजी से बढ़ने वाले इन्फेक्शन हैं. जिसका शिकार मुख्य तौर पर छोटे बच्चे होतें हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि इन बिमारियों का संक्रमण मुख्या रूप से संक्रमित व्यक्ति के लार, नाक या गले के डिस्चार्ज से होता है. इसका मुख्य कारण कॉक्ससैकीवायरस के स्ट्रेन हैं. दिल्ली-NCR के कई स्कूलों की ओर से जारी की गयी गाइडलाइन के मुताबिक बच्चों को बार-बार साबुन से हाथ धोने और अपनी चीजों जैसे तौलिया, रुमाल या अन्य वस्तुओं को शेयर करने से बचने का निर्देश दिया गया है.