गुरुवार को तेज बारिश के बाद जहां दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है वहीं दिल्ली-नोएडा के कुछ हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है.
गुरुवार सुबह ग्रेटर नोएडा, नोएडा (Noida), गाजियाबाद और दिल्ली समेत एनसीआर के अलग अलग इलाकों में तेज बारिश हुई. पिछले करीब 3 घंटे से बारिश हो रही है.
नोएडा में ट्रैफिक बाधित हुआ है वहीं कई आवासीय इलाकों में पानी भर गया है. बारिश की वजह से महामाया फ्लाईओवर से लेकर फिल्म सिटी और गौतमबुद्ध द्वार तक ट्रैफिक की चाल धीमी हो गई है.