दिल्ली-एनसीआर (delhi-ncr) में बारिश के बाद जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं लोगों को भारी जलभराव का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते नोएडा के सभी स्कूलों को बुधवार को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है वहीं सुबह घर से निकलनेवालों के लिए मुसीबत पैदा हो गई है.
वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक देश के 22 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
Gujarat Heavy rain: गुजरात में आफत बना मॉनसून, सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पूरी तरह डूबी