Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लिए वीकेंड की सुबह बारिश (Rain) से शुरू हुई. राजधानी दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में शनिवार सुबह 5 बजे से ही झमाझम बारिश हो रही है. शुक्रवार को यहां मौसम बेहद गर्म (Hot) और उमस भरा रहा था. ऐसे में सुबह-सुबह हुई बारिश से दिल्लीवालों को गर्म मौसम से राहत मिली है.
यह भी देखें: बेंगलुरु में खुला भारत का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, पीएम ने शेयर की तस्वीरें
समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के विजुअल पोस्ट किए हैं जिसमें बारिश की वजह से सड़कों पर हुआ जलभराव देखा जा सकता है.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 18-21 तक बारिश का पूर्वानुमान लगाया था. आईएमडी ने कहा है कि अगस्त दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना हो सकता है.
शनिवार को हुई बारिश के साथ ही तापमान में करीब 2 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है.