Delhi-NCR Weather: गर्मी से झुलस रहे दिल्ली समेत पूरे NCR में हो रही बारिश ने सोमवार सुबह-सुबह सभी का मूड अच्छा कर दिया है. लेकिन दिल्ली से सटे गुरुग्राम (water logging in Gurugram) में बारिश ने वहां के प्रशासन की हर साल की तरह इस साल भी पोल खोल दी है. जी हां...गुरुग्राम में थोड़ी देर की बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं. गुरुग्राम में बारिश के दौरान शहर पूरी तरह जलमग्न हो जाता है. लेकिन मॉनसून से पहले गुरुग्राम नगर निगम (Municipal corporation) ने दावा किया था कि इस साल मॉनसून (Monsoon) की बारिश में गुरुग्राम नहीं डूबेगा.
बारिश और तेज हवा का असर दिल्ली में भी देखने को मिला. खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. तेज हवा की वजह से कई पेड़ उखड़ गए, इसका असर ट्रैफिक पर दिखा.
यह भी पढ़ें: Heavy Rain in Delhi-NCR: दिल्ली में बारिश से राहत, गर्मी के टॉर्चर पर लगा ब्रेक
बता दें दिल्ली और आसपास पिछले दो तीन दिनों से शाम को आंधी और बूंदाबांदी तो हो रही थी, लेकिन फिर भी गर्मी का अहसास था. सोमवार सुबह अचानक आसमान में काले बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई. ऐसे में मौसम सुहाना हो गया है.