Delhi-NCR Rain: दिल्ली-NCR में गुरुवार सुबह हुई झमाझम बारिश से उमस के टॉर्चर पर ब्रेक लग गया. इस बीच कई इलाकों के वीडियो सामने आए हैं. ये वीडियो जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से है जहां लोग बारिश का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. खान मार्केट इलाके से भी एक वीडियो सामने आया जहां सुबह के समय अंधेरा छाया हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे ही वीडियो गाजियाबाद और नोएडा से भी सामने आए हैं.
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली-NCR के कई इलाकों में मॉनसून दस्तक दे सकता है. अनुमान जताया गया कि वेस्टर्ड डिट्सर्बेंस की वजह से दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. अमूमन मौसम का यही मिजाज वीकेंड पर भी जारी रहेगा. राजस्थान, गुजरात के कई इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है.
ये भी पढ़ें: Delhi Rain: दिल्ली-NCR में आज दस्तक देगा मॉनसून, वीकेंड के प्लान को खुशनुमा कर देगा IMD का ये प्रेडिक्शन