Delhi weather: भीषण गर्मी और 'लू' के (heat wave) बीच दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 6 दिनों के लिए बारिश (rain) के साथ यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 16 और 17 जून को बारिश होने के अनुमान हैं. इस कड़ी में दिल्ली में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहने की वजह से 13 दिन बाद पारा 40 से नीचे पहुंचा. इससे लोगों ने राहत की सांस ली.
मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में अगले 5 दिनों के दौरान गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना जताई है. बुधवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.