थोड़ी राहत के बाद दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण (Delhi Pollution) फिर बढ़ने लगा है. दिल्ली-एनसीआर में ज्यादातर जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'बहुत खराब' श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली के पटपड़गंज (Patparganj) में AQI 316, आनंद विहार (Anand Vihar) में 340, नेहरू नगर (Nehru Nagar) में 320 और जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में 331 दर्ज किया गया. जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. इसके अलावा नोएडा में रविवार की सुबह AQI 'खराब' श्रेणी में 280 और गाजियाबाद में 235 दर्ज किया गया.
VIDEO: एयर शो के दौरान बड़ा हादसा,आपस में टकरा गए 2 विमान, दूसरे विश्व युद्ध का रहे थे हिस्सा
वहीं दिल्ली में प्रदूषण के साथ-साथ सर्दी में भी इजाफा हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन है. मौसम विभाग ने 18 नवंबर तक दिल्ली में अधिकत तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान लगाया है.
Rajasthan Politics: क्या बदलने वाला है राजस्थान का CM? कांग्रेस नेता ने कहा- फैसला लिखा जा चुका है