देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका जीता जागता उदाहरण पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क (Shastri Park) इलाके में देखने को मिला, जहां लूट (Loot) की वारदात का विरोध करने पर 2 बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार (Shopkeeper) को गोली मार दी और उससे लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. खास बात ये है कि बदमाशों ने जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया, उस वक्त सड़क पर अच्छी खासी चहल-पहल थी. आनन-फानन में दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के बाद दुकानदार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
इसे भी पढ़ें: BHU Protest: गर्ल्स हॉस्टल के मेस में खराब खाने को लेकर प्रदर्शन, छात्राओं ने रातभर दिया धरना
मिली जानकारी के मुताबिक दुकानदार का मनी ट्रांसफर (Money Transfer) की दुकान है. हर दिन तरह वो दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था, तभी कुछ लोग उसके पास आया और दुकान पर टंगा बैग उठा लिया. बताया जा रहा है कि बैग में करीब 2 लाख रुपये थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.