Delhi News: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain Health) के सिर में चोट लगने के कारण उनके दिमाग में खून का थक्का (blood clot) जमने के बाद उनका इलाज ICU में चल रहा है. उनकी हालत अभी स्थिर है, आगे का इलाज चल रहा है. न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक दिल्ली के LNJP अस्पताल ने उनके इलाज के लिए चार डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड गठित (medical board constituted) किया है.
दरअसल दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद थे, वहीं वो बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे. रिपोर्ट में कहा गया था कि उनके सिर में चोट लगी थी और वो बेहोश हो गए थे. हादसे के फौरन बाद उन्हें लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. फिलहाल वो ICU में भर्ती हैं.