Delhi News: दिल्ली में स्कूली छात्रों के बीच खूनी लड़ाई (Bloody fight between school students) की खबर आई है. दरअसल दिल्ली के करावल नगर इलाके में 12वीं क्लास का पेपर देकर आ रहे लड़कों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. छात्रों को बीच हाथापाई के बाद करावल नगर स्कूल के 5 छात्र चाकू (stabbed) लगने से बुरी तरह घायल हो गए. सभी स्कूली छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस (Delhi Police) ने मामले में हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है और 6 आरोपित छात्रों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. मामले में आगे की जांच चल रही है.