Delhi News: राजधानी दिल्ली के जनपथ इलाके में एक 5 स्टार होटल में कुछ बाउंसर ने 29 साल के एक कारोबारी और उसके मित्र से कथित तौर पर मारपीट (Bouncer hooliganism in 5 star hotel) की. घटना की कथित वीडियो में बाउन्सर को पुरुषों के एक ग्रुप के पास जाते हुए देखा गया, इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई होती है. वीडियो में बाउन्सर पीड़ितों को लात-घूसों से मारते नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने रविवार को बताया कि पीड़ित व्यक्ति और उसके मित्र की होटल के क्लब में घुसने को लेकर उसके बाहर बाउन्सर से बहस हो गयी थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना 8 मार्च की है जब कारोबारी, उसकी पत्नी और उनके मित्र होली पार्टी के लिए होटल में गए थे.