दिल्ली (Delhi) के अलीपुर (Alipur) इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मामूली विवाद में एक कार ड्राइवर (Car Driver) ने कई लोगों को रौंद (Crushed) दिया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें: UP News: शामली में किन्नरों ने शख्स का प्राइवेट पार्ट काटा, हाईवे पर फेंककर हुए फरार
जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को एक कार सवार और बाइक सवार के बीच मामूली बात को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसी बीच वहां बाइक सवार के पक्ष में कई और लोग जमा हो गए. जिसके बाद गुस्से में आकर कार ड्राइवर ने वहां मौजूद लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया. घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: UP News: सीतापुर जिला अस्पताल में नर्स ने महिला मरीज के साथ की बदतमीजी, Video हुआ वायरल
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने चश्मदीदों और शिकायतकर्ता का बयान लिया. पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.