दिल्ली महिला आयोग (Delhi Woman commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्विटर पर जमकर हमला बोला है. मालीवाल ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस और ट्विटर को पत्र लिखकर चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर ऐक्शन लेने की मांग की. दिल्ली महिला आयोग ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी, महिलाओं और बच्चों से संबंधित रेप वीडियो को ट्विटर पर अपलोड और शेयर करने के मामले में भारत में ट्विटर पॉलिसी हेड और दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है. आयोग ने ऐसे कई ट्विटर अकाउंट पर स्वतः संज्ञान लिया है, जो कि बच्चों और महिलाओं से संबंधित यौन कृत्यों को खुले रूप से प्रसारित कर रहे हैं.
आयोग ने साझा किया कि ज्यादातर ट्वीट्स में बच्चों को पूरी तरह से नग्नावस्था में दिखाया गया है और उनमें से कई में तो बच्चों और महिलाओं के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार और गैर-सहमति वाली यौन गतिविधियों को भी दर्शाया गया है. साथ ही बेहद चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से कुछ वीडियो में बच्चों और महिलाओं के साथ सोते समय में बलात्कार को दिखाया गया है.
इन आपराधिक कृत्यों में लिप्त कुछ ट्विटर अकाउंट एक रैकेट चलाते हुए भी प्रतीत हो रहे हैं, जिसमें वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अन्य उपयोगकर्ताओं से बच्चों के अश्लील और बलात्कार करते हुए वीडियोज उपलब्ध कराने के लिए पैसों की मांग करते हैं. आयोग ने ऐसे ट्वीट्स की लिस्ट को दिल्ली पुलिस एवं ट्विटर के साथ साझा भी किए हैं.
ये भी पढ़ें: Allahabad University: 400% फीस बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर छात्र... शिक्षा होगी दूर की कौड़ी?