Delhi Electricity News : दिल्ली वालों को बिजली के ज्यादा बिल का झटका लगने वाला है.दरअसल दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों पर लगाए जाने वाले पावर पर्चेस एडजस्टमेंट कॉस्ट (PPAC) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. ये नियम जून महीने में लागू किया जा रहा है. इस बदलाव के बाद अब दिल्लीवासियों की जेब पर बिजली का भार और बढ़ने वाला है.
बिजली वितरण कंपनियों ने कोयले और गैस की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के चलते PPA कॉस्ट में इजाफा किया.
दिल्ली बिजली नियामक आयोग (DERC) ने भी इसकी मंजूरी दे दी है. हालांकि, DERC ने बढ़ोतरी के बाद कोई प्रतिक्रया नहीं दी है. PPAC का फॉर्मूला देश के 25 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है. इसलिए दिल्ली में बढ़ी कीमतों के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या बाकी राज्यों में भी बिजली का झटका लगने वाला है.
बीजेपी ने केजरीवाल सरकार से बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की है . दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने आरोप लगाया है कि सरकार PPAC के नाम पर पिछले दरवाजे से बिजली की कीमतें बढ़ा रही है.